Noman Ali Hat trick | Noman Ali ने ली टेस्ट Hat trick और इतिहास की बुक में अपना नाम दर्ज कर रचा इतिहास बने टेस्ट क्रिकेट में hat trick लेने वाले Pakistan के 6th क्रिकेटर , यह कारनामा उन्होंने West Indies के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के पहले दिन मुल्तान के स्टेडियम में किया |
लगातार तीन गेंद पर Noman Ali ने West Indies के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिनका नाम है Justin Greaves, Tevin Imlach and Kevin Sinclair , यह कारनामा करने वाले वह पाकिस्तान के इतिहास के पहले क्रिकेटर बने| पाकिस्तान 1952 से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है पर पिछले 73 सालों में पाकिस्तान के कोई भी गेंदबाज को यह मुकाम हासिल नहीं हुआ पर Noman Ali ने यह कर दिखाया |
डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण नमन अली को इंटरनेशनल टीम में पिक किया गया, 38 वर्षीय Noman Ali ने November, 24 मैं डोमेस्टिक मैच खेलते समय Sri Lanka के खिलाफ 5 विकेट लिए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया |
Pakistan vs West Indies match
वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चयन किया लेकिन उनका यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं रहा और बैटिंग स्टार्ट होते ही उन्होंने केवल 38 रन पर अपने चार विकेट खो दिए और 12वीं ओवर में Noman Ali ने ली Hat trick और वेस्टइंडीज को पूरी तरह बैक फुट पर पहुंचा दिया |
Noman Ali से पहले पाकिस्तान के पांच बड़े नमो ने बी ट्रिक ली हैं जिसमें प्लेयर Wasim Akram ने दो बार , Abdul Razzaq , Mohammad Sami , Naseem Shah ने एक-एक बार हैट्रिक ली है |
Noman Ali Hat Trick Video
𝐎𝐧𝐞 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐝𝐢𝐛𝐥𝐞 𝐟𝐞𝐚𝐭! 😍
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 25, 2025
Hat-trick hero Noman Ali makes history in Multan 🙌#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/2xRLeYpVXl
Pakistan के लिए यह कारनामा करने वाले पहले बोलर Wasim Akram बने जिन्होंने सन् 1999 में दो बार Sri Lanka के खिलाफ यह कारनामा किया, Noman Ali से पहले Nasim Shah ने यह कारनामा सन 2020 में Bangladesh के खिलाफ ढाका के स्टेडियम में किया था |
For latest news : Nayi Khabar