Site icon Nayi Khabar

Haryana Avval Balika Yojana Online Apply Steps | अव्वल बालिका योजना अप्लाई करने के स्टेप्स

Haryana Avval Balika Yojana

Haryana Avval Balika Yojana

Haryana Avval Balika Yojana , हरियाणा अव्वल बालिका योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा की छात्राओं को कॉलेज जाने के हेतु फ्री स्कूटी देने का आवेदन किया गया है ताकि छात्रों को दुर्दशा के इलाकों से कॉलेज जाने के लिए कोई तकलीफ ना हो | यदि आप एक हरियाणा में पढ़ने वाली बालिका है तो इस स्कीम में अप्लाई कर आप भी स्कूटी ले सकते हैं |

Haryana Avval Balika Yojana का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा इसके लिए आपको कोई दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी | अव्वल बालिका योजना में apply करने की सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी आपको कोई और लेख पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

Haryana Avval Balika Yojana लाभ

योजना का नाम Haryana Avval Balika Yojana
योजना शुरू करने वाला राज्यHaryana
योजना के लाभार्थी कौन कौन हो सकता हैहरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं
योजना का उद्देश्य क्या हैगाँव की छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कूटर प्रदान करना
योजना का लाभस्कूटर दी जाएगी
योजना प्रकारजल्द शुरू
आवेदन की प्रक्रियाOnline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://haryana.gov.in

Haryana Avval Balika Yojana के उद्देश्य क्या है

  1. ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों की परिवहन समस्याओं को दूर करना
  2. ग्रामीण क्षेत्रों पढ़ने वाली लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
  3. शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना
Haryana Avval Balika Yojana

Eligibility Criteria for Avval Balika Yojana

Haryana Avval Balika Yojana मैं अप्लाई करने के लिए सिर्फ एक क्राइटेरिया है जिसमें अगर आप एक ग्रामीण क्षेत्र की लड़की है और आपका एडमिशन किसी शहरी कॉलेज में हुआ है तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर स्कूटी ले सकती हैं उसके लिए जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए उसकी लिस्ट नीचे दी गई है वह सब डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए|

  1. आवेदन करने वाली छात्रा हरियाणा की स्थाई निवासी हो।
  2. जो छात्राएं अपने गाँव से दूर किसी भी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही हैं, केवल वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  3. छात्रा के पास पहले से कोई भी पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक का साधन/वाहन नहीं होना चाहिए।
  4. अगर छात्रा के परिवार में दो या इस से अधिक बेटियां हैं, तो केवल एक ही सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है।
  5. छात्रा के पास दो पहिया वाहन चलाने के लिए वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Documents Required

आधार कार्ड
राशन कार्ड
पहचान पत्र
परिवार आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
निवासी प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक
कॉलेज में प्रवेश का प्रमाण पत्र (कॉलेज आईडी कार्ड)
पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Avval Balika Yojana अप्लाई करने की वीडियो स्टेप्स

Other Education and Yojna Related postes : Business

Author

  • I am a content writer at Nayi Khabar, with a strong interest in content writing and storytelling. My focus is on delivering fact-based and insightful content to readers.

    View all posts
Exit mobile version