Site icon Nayi Khabar

BPSC 70th Prelims Result OUT : बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी , 21581 आध्यर्थी हुए पास रिजल्ट देखने के लिए आगे पड़े

BPSC 70th Prelims Result OUT

BPSC 70th Prelims Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग बीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, यह रिजल्ट आप bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं, इस परीक्षा में कुल 328990 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें से की 21581 विद्यार्थी सफल हुए हैं.

राज्य सरकार के विभिन्न भागों के लिए कुल 2035 सीटों की घोषणा की गई थी जिसमें चार लाख से ज्यादा बच्चों ने फॉर्म फिल किया और 328990 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया

मुख्य परीक्षा अप्रैल के माह में हो सकती है

जिन बच्चों ने प्रेलिम्स परीक्षा को सफलतापूर्वक क्लियर किया है वह सब मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए Eligible है,

आयोग ने पेपर रद्द होने के मांग के चलते ही बीच में रिजल्ट की घोषणा कर दी है, विद्यार्थियों के द्वारा आरोप लगाया गया कि बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिला वह मिले वह पेपर की सील भी पहले से ही खली हुई थी , इसी के चलते उन्होंने मांग की की परीक्षा रद्द होनी चाहिए जबकि आयोग के द्वारा पेपर पूरी तरीके से रद्द नहीं किया गया केवल बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर कर 4 जनवरी को फिर से पेपर का आयोजन किया गया था |

पटना हाई कोर्ट में परीक्षा को रद्द करें याचिका दायर की गई है जिसकी सुनवाई 31 जनवरी 2025 को तय हुई है, Students को अपना सहयोग दिखाने के लिए नेता विपक्ष राहुल गांधी विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव , जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सहित विपक्ष के प्रमुख नेता शामिल हुए|

BPSC 70th Prelims Result OUT : Link | रिजल्ट चेक करें

पोस्ट और सर्विसेज के रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Results: Integrated 70th Combined (Preliminary) Examination 

फाइनेंस फाओ के रिजल्ट को चेक करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

Finance Administrative Officer and equivalent (FAO).

सीडीओ का रिजल्ट को चेक करें

Child Development Project Officer (CDPO).

For Latest News : Nayi Khabar

Author

  • I am a content writer at Nayi Khabar, with a strong interest in content writing and storytelling. My focus is on delivering fact-based and insightful content to readers.

    View all posts
Exit mobile version