वो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo X50 Pro 5G मार्केट में लॉन्च कर दिया है, यह फोन आपको बड़ी बैट्री पैक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा वाला फोन अब आपको कम कीमत में मिलेगा , तो ऐसे में Vivo X50 Pro 5G आपके लिए यह फोन शानदार विकल्प साबित हो सकता है |
Vivo X50 Pro 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशंस
यह फोन आपको 8GB रैम तथा 256 GB स्टोरेज के साथ कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन में मीडिया टेक डायमंड सिटी 6300 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, यह फोन आपको 33 वोट के फास्ट चार्जर के साथ 4315mAh (TYP) की बैटरी का सपोर्ट ऑफर करता है |
Dimensions | 158.46 × 72.80 × 8.04mm |
Weight | 181.5g |
Operating System | Funtouch OS 10.5 |
Processor | Snapdragon 765G |
RAM | 8GB |
Storage | 256G |
Battery | 4315mAh (TYP) |
Charging Power | vivo FlashCharge 2.0 (33W) |
Camera | Front 32MP / Rear 48MP + 13MP + 8MP + 8MP |
In the box | X50 Pro Earphone (XE710 (3.5mm jack) + Type-C adapter) Documentation Type-C to USB Cable USB Power Adapter SIM Ejector Protective Case Protective Film (applied) |
Vivo X50 Pro 5G बॉक्स आइटम्स
Vivo X50 Pro 5G के बॉक्स में कंपनी आपको स्मार्टफोन के साथ-साथ एक USB Type C केबल और इयरफोंस तथा एक बैक कवर भी ऑफर करती है | इस स्मार्टफोन में आप दो SIM इस्तेमाल कर सकते हैं और जैसे कि इसका नाम है 5G तो यह आपको 5G का सपोर्ट दोनों ही SIM में ऑफर करता है |
डिटेल फीचर की जानकारी के लिए आप VIVO की ऑफिशल साइट पर चेक कर सकते हैं\
Vivo X50 Pro 5G के कैमरा
एक स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले फीचर यानी Camera की बात करें तो इस स्मार्टफोन मैं आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8 MP का टेलीस्कोप लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का एक और कैमरा भी मिलता है |
Vivo X50 Pro 5G की कीमत
यदि आप कम कीमत में एक शानदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, जिसमें बेहतरीन कैमरा, शक्तिशाली बैटरी और प्रोसेसर हो, तो Vivo X50 Pro 5G आपके लिए एक आदर्श चयन हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत बाजार में 42,999 है।
For Latest News : Nayi Khabar