Site icon Nayi Khabar

Deep Seek R1 | चीन का ये AI मॉडल ChatGPT को पछाड़ रहा है! जानिए कैसे Deep Seek R1 ने बदल दी AI की गेम

Deep Seek R1

Deep Seek R1

Deep Seek R1 जगत का एक उभरता हुआ AI मॉडल , यह Chinese कंपनी Deep Seek जो की एक startup है द्वारा बनाया गया एक AI मॉडल है जो सिलिकॉन वैली के giants जैसे OpenAI को कंपटीशन दे रहा है | क्या आप भी जानना चाहते हैं क्या खास है इस ए में ? तो चलिए जानते हैं |

Deep Seek R1: China का AI जीनियस जो Silicon Valley को दे रहा है टक्कर

Deep Seek R1 क्या है?

Deep Seek R1 एक एडवांस रीजनिंग मॉडल है जो Chinese AI स्टार्टअप कंपनी (Deep Seek ) द्वारा बनाया गया है | यह AI मॉडल AI जगत में एक उभरते हुए कंपटीशन की तरह देखा जा रहा है , जो की ChatGPT को डायरेक्ट कंपीटीटर है| इसकी special features में high-level language processing (H-LLP) और hybrid architecture शामिल हैं, जो इसे पहले के models से बेहतर बनाती हैं।

Deep Seek R1 यह बाकी AI टूल से खास इसलिए है क्योंकि यह हर million Input tokens के लिए केवल 0.55 चार्ज करता है जबकि, Open AI वही काम 15 में करता है | यही नहीं Output Tokens के लिए भी इसकी कीमत बहुत कम है, और यही खास बात इसकी टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसको लोकप्रिय बना रही है |

Silicon Valley को सीधी चुनौती

ChatGPT जहां AI मार्केट का राजा बना हुआ था कई वर्षों से, वही Deep Seek कंपनी ने सिर्फ 2 महीने में Deep Seek R1 डेवलप करके सबको हैरान कर दिया है | यह Chinese Startup , जिसका Headquarter Hangzhou में है, ने साबित कर दिया है कि इनोवेशन की रेस में अब चीन पीछे नहीं रहेगा |

Deep Seek के Founder

Deep Seek के co-founder, Liang Wang Fang का विजन OpenAI के San Altman की तरह ही है | यह एक ऐसा AI बनना चाहते हैं जो Human Intelligence से भी आगे हो, और Deep Seek R1 इसी vision की ओर एक बड़ा कदम है|

User Experience और Performance

Deep Seek R1 का परफॉर्मेंस यूजर्स को Impress कर रहा है| एक टेस्ट में इस AI टूल ने एक rotating triangle के अंदर red ball बनाने का कार्य बहुत अच्छी तरह पूरा किया, जबकि ChatGPT यह है से कार्य करने में असमर्थ रहा | इसी से जुड़ी वीडियो आप नीचे दिए गए हक में देख सकते हैं

Global Impact और Future of AI

Deep Seek R1 का सक्सेस यह बताता है किAI की दौड़ में आप सिर्फ Silicon Valley का दबदबा नहीं रहा| China और बाकी अन्य देश भी मार्केट में अपने ए टूल लॉन्च कर रहे हैं |

अब सवाल एक ही है कि कहानी INDIA इस AI की दौड़ में पीछे ना रह जाए क्योंकि अब तक India से कोई भी कंपनी मार्केट में अपना AI लॉन्च नहीं कर सकी है|

Deep Seek R1 का सक्सेस यह बताता है किAI की दौड़ में आप सिर्फ Silicon Valley का दबदबा नहीं रहा| China और बाकी अन्य देश भी मार्केट में अपने ए टूल लॉन्च कर रहे हैं |

Deep Seek R1 को कैसे use करें?

यदि आप भी इस AI tool का use कर इसका अनुभव लेना चाहते हैं तो, आप भी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं|

  1. Deek Seek की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें, वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है
  2. Deep Seek : https://www.deepseek.com/
  3. इसके बाद अपना email verify करें
  4. email verify करने के बाद यह ए टूल आपके लिए उपलब्ध है आप इसे use कर इसका अनुभव ले सकते हैं |

अधिक जानकारी के लिए और नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं|

For Latest News : Nayi Khabar

Author

  • I am a content writer at Nayi Khabar, with a strong interest in content writing and storytelling. My focus is on delivering fact-based and insightful content to readers.

    View all posts
Exit mobile version